Recent Posts

3/recent/post-list

Internet अपने आपमे ही एक दुनिया है|इस internet पर हम हर दिन कुछ ना कुछ surf करते है, मगर आप जो internet access करते वो internet का सिर्फ 4% ...

Dark web kya hai और deep web kya hai?

Internet अपने आपमे ही एक दुनिया है|इस internet पर हम हर दिन कुछ ना कुछ surf करते है, मगर आप जो internet access करते वो internet का सिर्फ 4% है|Internet तीन प्रकार का होता है पहला है surface web, दूसरा है deep web और तीसरा है dark web.

Dark web kya hai in hindi


आज के इस article में आपको बताने जा रहा हु की Surface web क्या है, deep web क्या है, dark web क्या है, Dark web को कैसे access करें, Tor क्या है, Dark web कैसे काम करता है, darknet markets क्या है? 

Surface web क्या है? 

Surface web में internet का ऐसा part आता है जो एक common व्यक्ति easily access कर सकता है|मान लो internet पे हमने कोई गाना search कीया और अब जो हमारे सामने जो website की list आएगी वो सब Deep web का हिस्सा है|

अब भी आपको समझ नही आ रहा तो मे आपको simple भाषा में बताता हु|internet में कोई भी website google या किसी normal browser से access किया जा सकता है वो सब websites Surface web में आते है|


Deep web क्या है(What is deep web in hindi)

Deep web में internet का वो हिस्सा आता जो hidden होता है|Deep web आप तभी access कर सकते है, जब आपके पास उस web का URL हो तभी आप उस website को access कर पाएंगे|मान लो मेने एक वेबसाइट बनायीं है और मेने उसमे कुछ pages है वो google में indexed नही किये है|मतलब की वो pages google सर्च result में नही दिखा सकता है|

अगर हम इसे simple भाषा में समझे तो internet का ऐसा part जो कोई particuler इंसान ही access कर पायेगा या तो वो व्यक्ति चाहे तो दूसरे व्यक्ति के साथ url share करके उसे भी access करवा सकता है|इसका मतलब है की deep web में internet का वो part आता है जो आप दूसरे लोगो के साथ share नही करना चाहते|


Dark web क्या है(What is Dark web in hindi?)

अब बात करते है Dark web के बारे में जो काफी लोगो को पता नही है की आखिर dark web क्या है| Dark web पर ज्यादातर illegal काम ही किये जाते है|Dark web को access करने के लिए आपको एक special browser की जरुरत होगी|

Internet का वो part जो Google या किसी भी सर्च engine में indexed नहीं है और जिसके पास dark web की links है वही dark web को access कर सकता है|


  • Darknet markets क्या है? 
जैसाकि मेने आपको की Dark web पर illegal काम किये जाते है तो इसे ही हम Darknet markets कह सकते है|Dark web में आपको amazon और flipkart जैसे store देखने को मिलेंगे जिसमे Guns, drugs, hacked account, डेटा इत्यादि देखने को मिलेगा|

Tor browser kya hai? (What is Tor browser)

Tor Browser एक ऐसा browser जिसकी मदत से आप गुप्त रहकर कोई भी website access कर सकते हो|Tor का पूरा नाम है "The Onion Router" इसका मतलब ये आपके device के और site के बिच में सेकड़ो नेटवर्क को जोड़कर आपको website access करके देता है|


Tor browser कैसे काम करता है? 


अब आपको ये तो समझ आया की Tor क्या है|अब जान लेते है की Tor browser कैसे काम करता है|जब भी आप Tor Browser से कनेक्ट करते है तो आपके device के ip को hide कर देता है और आपके बिच में और Destination site बिच में कई server को कनेक्ट कर देता है|

चलिए इसे एक example के जरिये समजते है| मान लो मेने Tor Browser में सर्च किया facebook.com अब जो मेरे फ़ोन से request है वो Tor browser के पास जाएगी और tor browser से कई सारे server से facebook तक जाएगी|अब जो फेसबुक का page है वो आपके फ़ोन में तो खुल जायेगा, मगर जो ip address है वो server का फेसबुक के पास जायेगा नाकि आपके फ़ोन का|




















0 comments: