Bitcoin क्या है, कैसे काम करता है और कैसे कमाए?
नमस्कार दोस्तों, आपके भी मन में कभी ना कभी ये सवाल आया होगा की Bitcoin क्या है, Bitcoin का मालिक कौन है, Bitcoin माइनिंग क्या है, Bitcoin कैसे काम करता है, तो आज के इस लेख मे इन्ही सारे सवालों के जवाब देने वाला हु, तो अंततक इस लेख को पढियेगा|
Bitcoin क्या है(What is Bitcoin?)
Bitcoin एक virtual या फिर एक digital currency है|Bitcoin को दूसरा नाम है cryptocurrency, यहाँपे currency का मतलब है पैसा|जिस तरह से India की currency रूपए है, अमेरिका की currency डॉलर है उसी तरह Bitcoin भी एक currency है|सिर्फ फरक इतना है की जो Normal currency है, उसे हम देख सकते है और touch भी कर सकते है| वही Bitcoin को हम ना तो देख सकते है और नही touch कर सकते है|
Bitcoin का अविष्कार किसने किया?
ऐसा कहा जाता है की Bitcoin का अविष्कार Satoshi Nakamoto नाम के एक व्यक्ति ने 2008 में किया था|Sathoshi Nakamoto ने एक डॉक्यूमेंट release किया था, उस डॉक्यूमेंट बताया हुआ है की Bitcoin एक electronic cash है, जिसका इस्तेमाल एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को देने के लिए जा सकता है वो भी बिना किसी भी bank के मदत से| मगर, Satoshi Nakamoto नाम का व्यक्ति कौन है, अभी कहा है और क्या सचमें Bitcoin को उसने खोजा था ये आज तक भी राज बना हुआ है|
आपको जानकर हैरानी होगी की, Bitcoin एक decentralized currency है जिसका मतलब यह है की Bitcoin को ना तो कोई government control कर सकती है और ना तो कोई financial institution कर सकती है, जिसका मतलब है की इसपे किसीका control नही है|
Bitcoin क्यों इस्तेमाल किया जाता है?
Bitcoin का Darkweb पर ज्यादातर किया जाता है|Darkweb पर सारे illegal काम किये जाते है और इसी वजह जो hackers और scammers कोई भी transaction है वो Bitcoin से ही करते है|Bitcoin के transaction को track करना एक user या government के लिए impossible है, इसीलिए कोई भी illegal transaction करने के लिए Bitcoin काम में आता है|
- Bitcoin कैसे काम करता है?
अब आपके मन में भी सवाल आ रहा होगा की आखिर Bitcoin कैसे काम करता है| हम कोई भी transaction करते है normally वो किसी Bank के द्वारा होता है, यानिकि आपको एक transaction number मिलता है|जब भी आप Bitcoin ख़रीदते हो या बेचते हो इनके जो transaction है वो बडे-बडे distributer computer नेटवर्क से होकर गुजरता है|जहापर ये distributer computer नेटवर्क ये sender और receiver Bitcoin address को एक ledger फ़ाइल में add कर देता है, जिसे आप एक record फ़ाइल भी कह सकते हो|
सीधे भाषा में ledger एक प्रकार का wallet है, जिस तरह आपका transaction record किया जाता है फ़ाइल में उसी तरह Bitcoin का भी transaction और password, key सारी की सारी detail इसी ledger में record की जाती है|इन्ही multiple ledger फ़ाइल की record बन जाते है और कई सारे ब्लॉग बन जाते है|इसीलिए इस टेक्नोलॉजी कोई blockchain कहा जाता है|
अब जो ये transaction Details है, वो एक Public key से encrypted होती है और बिना key से फ़ाइल को access करना impossible है, अगर जो key है वो खो जाती है तो वो bitcoin और ब्लॉग भी खो जायेगा|शायद आपको जानकर हैरानी होगी की internet पर total Bitcoin का 25% Bitcoin खो चूका है|
- Bitcoin Miners क्या है?
अब जो transaction है वो सही है या नही ये कोन पता करेगा, यहीपे काम आते है Miners, मान लो की एक व्यक्ति है जिसके पास Bitcoin है और वो Bitcoin sell करना चाहता है|अब उस व्यक्ति के पास सही में Bitcoin है भी या नही इसे verify करने के लिए यहापर Miners काम में आते है, जिन्हे Bitcoin Miners भी कहते है|
इनका काम transaction को verify करना होता है, जिसके लिए इनके पास high प्रोसेसिंग कम्प्यूटर्स होते है, जो की बहुत बड़े-बड़े और complicated equations को solve करते है|इसके लिए Miners है वो Miners software का use करते है|
अब आपके मन में सवाल आया होगा की Miners ऐसा क्यों करते है और इन्हे क्या फायदा होता है|जब Bitcoin Miners एक Complicated equations को solve करते और transaction को verify करते है तब एक नया Bitcoin generate होता है|अब यही Bitcoin Blockchain में add होता है और यही Bitcoin reward के तोरपर Miners को मिलता है|
बिटकॉइन का आज का रेट
2008 में Bitcoin की जो कीमत थी, वो थी 0.08 डॉलर मतलब की 5-6 रूपए और बिटकॉइन का आज का रेट देखे तो वो है 34427.40 डॉलर्स मतलब की 25 लाख रूपए और आगे और भी बढ़ सकता है|बिटकॉइन की कीमत एक ही रूल पर है, वो है demand और supply अगर Bitcoin की demand बढ़ती है तो बिटकॉइन की कीमत भी बढ़ेगी|
बिटकॉइन कैसे कमाए?
1.बिटकॉइन कमाने के लिए आप पैसे देकर बिटकॉइन खरीद सकते है|आप चाहे तो पूरा एक बिटकॉइन खरीद सकते है या बिटकॉइन की छोटी रक्कम satoshi भी खरीद सकते है|
भारत में जैसे 1 रूपए मतलब 100 पैसे होते है, उसी तरह 1 बिटकॉइन 10 करोड़ satoshi के बराबर होता है|तो आपको धीरे-धीरे satoshi खरीदने है और जैसे ही आपके पास बिटकॉइन मौजूद होता है तो आप उस बिटकॉइन को बेचकर पैसे कमा पाएंगे|
2.इस दूसरे तरीके में आपको कोई ऑनलाइन सामान बेचना है तो आप उस व्यक्ति से बिटकॉइन मांग सकते हो, मगर शर्त ये है की उस व्यक्ति के पास बिटकॉइन मौजूद होना चाहिए तभी वो आपको बिटकॉइन दे सकता है|अब जो आपने उस व्यक्ति से बिटकॉइन लिया था, उसे बेचकर आप पैसे कमा पाओगे|
3.बिटकॉइन की आप mining कर सकते है, इसके लिए आपको high प्रोसेसिंग कंप्यूटर चाहिए, जिसकी मदत से बिटकॉइन के transaction verify होगा और आपको reward में बिटकॉइन मिलेगा|
Bitcoin इस्तेमाल करने के फायदे क्या है?
1.जैसे आप आपने credit, debit जो transaction fee लगता है वो Bitcoin में काफी कम लगता है|
2.Bitcoin को आप कही भी और कभीभी भेज सकते है, बिना किसी परेशानी के|
3.जैसे bank हमारे bank account को कभीभी ब्लॉक किया जा सकता है, वही बिटकॉइन के account को कोई ब्लॉक नही कर सकता है|
4.Bitcoin में long term invest करके आप अच्छा-खासा पैसा कमा सकते हो क्योकि ऐसा देखा गया है की Bitcoin की कीमत प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है|
5.Bitcoin पर किसी भी सरकारी या authority का control नही है, इस कारण जो लोग गलत काम करते है, उनके लिए Bitcoin फायदेमंद है|
Bitcoin इस्तेमाल करने के नुकसान क्या है?
1.Bitcoin के transaction पर किसीका control नही है, इसलिए कभी आपके साथ fraud होगा तो आपकी कोई भी मदत नही कर पायेगा|
2.अकसर ये देखा गया है की Bitcoin की कीमत कम-ज्यादा होती तो इसलिये Bitcoin में invest करना थोड़ासा risky है|
में आशा करता हु की Bitcoin से जुडी जानकारी, Bitcoin क्या है(What is Bitcoin), Bitcoin कैसे काम करता है, Bitcoin का आज का रेट और Bitcoin के फायदे और नुकसान क्या है समझ आये हो तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर share कीजियेगा|
0 comments: